ओडिशा और बंगाल इस वक्त हाईअलर्ट मोड पर है। Cyclone Dana से निपटने के लिए राज्यों की सरकारें बचाव कार्य में जुट चुकी हैं। इस चक्रवात का नाम सऊदी अरब ने दिया है। इसका अर्थ होता है उदारता। विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) के मुताबिक चक्रवात का नाम तय करने से उन पर नजर रखना और उनसे बचाव कार्य के लिए रूपरेखा बनाने में आसानी मिलती है।
#Dana #cyclone #cyclonedana #odisha #westbengal #IMD
~PR.266~HT.318~